: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

क्या डॉ. जाकिर नाइक से प्रेरित था श्रीलंका हमले का मास्टरमाइंड ?

रांची, 27 अप्रैल 2019 : श्रीलंका में हुए आत्मघाती धमाकों का मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि नेशनल तौहीद जमात (NTJ) संगठन का आतंकी मौलवी जहरान हाशिम था। एक वेबसाइट के हवाले से खबर है कि हाशिम ने शांगरी ला होटल में आत्मघाती हमला किया और खुद को उडा लिया। चरमपंथी मौलवी जहरान हाशिम एक लेक्चरर और वक्ता था। जानकारी मिली है कि वह डॉ. जाकिर नाइक से प्रेरित था, जो इस वक्त भारत में मोस्ट वॉन्टेड है। येरुशलम पोस्ट के अनुसार, चरमपंथी मौलवी जहरान हाशिम एक इमाम के तौर पर NTJ के साथ काम करता था। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार हाशिम इसी महीने की शुरुआत में कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग पर हमला करना चाहता था, लेकिन हमला नाकाम कर दिया गया था। इमाम मौलवी जहरान हाशिम नस्लवाद और इस्लामी वर्चस्व की विचारधारा को मानने वाला था। उसने यूट्यूब पर कई वीडियो भी पोस्ट किए थे, जिसमें उसे उकसाने वाली बातों का प्रचार प्रसार करते देखा जा सकता था। अपने एक वीडियो में कट्टरपंथी मौलवी जहरान हाशिम कहता दिख रहा है कि जाकिर नाइक के लिए श्रीलंकाई मुसलमान क्या कर सकते हैं ? भारत में जाकिर नाइक का नाम जाना-पहचाना है। हालांकि अब वो भारतीय इस्लामिक उपदेशक मलेशिया के सबसे विवादास्पद स्थायी निवासियों में से एक है। अपने व्याख्यानों और संदेशों से नफरत फैलाने के लिए बदनाम जाकिर नाइक भारत में मोस्ट वॉन्टेड है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या श्रीलंका के आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड जाकिर नाइक से प्रेरित था ? पिछले महीने, भारत के प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विवादास्पद मुस्लिम उपदेशक जाकिर नाइक पर इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया 


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502