: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

झारखंड के विभिन्न जिलों से भी लोग पाहुचे थे दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात में 

रांची , 01 अप्रैल : लॉकडाउन के बाद भी पिछले दिनों तबलीगी जमात का आयोजन दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन  इलाके में  किया गया था। इसमें शामिल कई लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की बात सामने  आई है। जिसके बाद से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। 

Nizamuddinबिना परमिशन आयोजित किया धार्मिक कार्यक्रम : साउथ ईस्ट के डीसीपी आरपी मीणा ने कहा, 'हमने लॉकडाउन के दौरान (निजामुद्दीन में) एक धार्मिक सभा आयोजित करने के लिए नोटिस दिया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। यदि आवश्यक हुई तो कार्रवाई की जाएगी और तुरंत एफआईआर दर्ज की जाएगी।' पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्राधिकारियों की अनुमति के बिना एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें करीब 200 लोग शामिल हुए थे।  

झारखंड के विभिन्न जिलों से भी लोग हुए शामिल : पिछले एक सप्ताह में राज्य के 24 जिले से 37 लोग नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के धार्मिक सम्मेलन तबलीगी जमात में शामिल होकर झारखंड आये हैं। इन सभी लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच के लिए स्पेशल ब्रांच ने सभी जिले के डीसी, एसएसपी और एसपी को आदेश दिया है

दिल्ली पुलिस ने जारी किए झारखंड के 46 लोगों का लिस्ट : इनमे  ने कुल 46 लोगों जो कि झारखंड के थे और जमात में शामिल हुए थे  झारखंड पुलिस ने 37 लोगों को चिन्हित कर लिया है वहीं अन्य 9 लोगों की फिलहाल तलाश की जा रही है

जिनमें बोकारो-1, चतरा-2, देवघर- 2, धनबाद-9, दुमका-1, जमशेदपुर-2, गढ़वा-1, गिरिडीह-1,गोड्डा-1, गुमला-1, हजारीबाग-1, जामताड़ा-1, खूंटी-1, कोडरमा-1, लातेहार-1, लोहरदगा -1, पाकुड़-1,पलामू -1, रामगढ़-1, रांची - 3, साहिबगंज -1, सरायकेला -1, सिमडेगा -1 और चाईबासा -1 शामिल हैं ये सभी लोग पिछले एक सप्ताह के दौरान हजरत निजामुद्दीन के धार्मिक सम्मेलन तबलीगी जमात में शामिल होकर झारखंड लौटे हैं। 



Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502