: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

झारखण्ड चैतन्य परिषद् के फेसबुक पेज से सिद्धनाथ सिंह जी उद्धबोधन 

4714893e 12c4 46a6 a954 b68e4890f56c copyरांची , 05 मई : झारखण्ड चैतन्य परिषद् के फेसबुक पेज द्वारा आज संध्या 4 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ( बिहार एवं झारखण्ड ) उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्र  संघचालक माननीय सिद्धनाथ सिंह जी का ग्रामीण परिवेश में विकास की प्रासंगिकता का फेसबुक लाईव के माध्यम से उद्धबोधन हुआ। 

जिसमें उन्होंने बताया कि अंग्रेजो के शासन काल से ही क्यों ग्रमीण समाज से लोगों का डाइवर्जन होता गया जिससे गाँव समाज के विकास की गति एकदम से कछुए की चाल सी हो गई।  शहरी चमक तथा उद्योगों में भौतिक उपलब्धि के कारण ही गाँव से शहर के तरफ लोगों का पलायन बढ़ता गया। 

शहरों में पैदा होना, भरण पोषण करना और विघटित हो जाना यही जीवन का अंश आज के समय माना गया है, परन्तु इस भौतिवादी समाज के चमकने वाले परिवेश के बावजूद भी ग्रामीण परिवेश में विघटन का प्रवाधान आज के समय में भी बहुत कम है। 


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502