: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण कर हिन्दू समाज अपना संकल्प पूर्ण करेगें : रामदत्त चक्रधर

भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण कर हिन्दू समाज अपना संकल्प पूर्ण करेगें : रामदत्त चक्रधररांची, 12 नवम्बर :  11 नवंबर को संघ के अनुषांगिक संगठनों की बैठक आज महिलौंग स्थित सरला बिरला विद्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में संबोधित करते हुए क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर जी ने कहा दुनिया के अनेक आंदोलनों में से सर्वमान्य आंदोलन श्री रामजन्मभूमि रक्षार्थ आंदोलन थी, जिसमें लाखों लोगों की सहभागिता रही है। 492 वर्ष में 76 लड़ाईयाँ व हजारों बलिदानी के बाद एवं 5 अगस्त को पूज्य साधु संतों एवं देश के प्रधानमंत्री के गरिमामय उपस्थिति में भूमि पूजन के साथ यह आंदोलन समाप्त हुआ। हिंदू समाज के लिए अब भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प को पूर्ण करना है। मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है परंतु देश के समस्त हिंदू जनमानस की सहभागिता रहे इस निमित्त मकर सक्रांति/15 जनवरी से लेकर माघ पूर्णिमा 27 फरवरी तक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।
इस निमित्त संपूर्ण झारखण्ड के 32 हजार गावों तक जाने का लक्ष्य है। सभी गांव तक पहुंचने के लिए तीन-तीन सदस्य की टोली बनाई जा रही है। उन्होंने कहा 15 जनवरी को सभी जिला केंद्रों में साधु -संतो ,आचार्यो, नगर के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा भव्य मंदिर निर्माण हेतु जनसंपर्क अभियान को शुभारंभ किया जाएगा। मंदिर निर्माण हेतु प्रत्येक व्यक्ति से ₹10 एवं परिवार से ₹100 तथा संभ्रांत लोगों से उनके सामर्थ्य अनुसार राशि लेकर अयोध्या में बन रहे मंदिर निर्माण में सहयोग करेंगे।
अभियान को सफल बनाने हेतु प्रांत टोली एवं जिला टोली का गठन किया गया। साथ ही साथ सभी जिलों के संघ समन्वय बैठक की तिथि भी घोषणा की गई।
अभियान के लिए प्रांत संघचालक सच्चिदानंद अग्रवाल ने टोली की धोषणा की, जिसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ०बिरेन्द्र साहु को प्रांत संयोजक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकार्यवाह राकेश लाल जी को प्रांत सहसंयोजक तथा वनवासी कल्याण केंद्र के प्रांत संगठन मंत्री सत्येंद्र सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नाथू गाड़ी, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष रामानंद तिवारी, भारतीय किसान संघ के महमंत्री प्रशांत खाका, एकल अभियान के जीतू पहान, भाजपा के प्रदेश महमंत्री प्रदीप वर्मा को प्रांत टोली सदस्य रखा गया है तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सहसंचालक देवव्रत पहान जी को संरक्षक बनाया गया।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक सिद्धनाथ सिंह, क्षेत्र सहसंचालक देवव्रत पहान,प्रांत संघचालक सच्चिदानंद अग्रवाल, प्रांत प्रचारक रवि शंकर, प्रांत सहकार्यवाह राकेश लाल, विहिप के प्रांत मंत्री डॉ० बिरेन्द्र साहु, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांतसहमंत्री रंजन कुमार सिन्हा, बजरंग दल के प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, क्षेत्र सेवा प्रमुख अजय कुमार, विद्या भारती के अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, रामअवतार नर्सरिया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री याज्ञवल्वय शुक्ला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, महामंत्री प्रदीप वर्मा एवं आदित्य साहू , हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष लाल ऋषिनाथ शाहदेव व महामंत्री बानी कुमार राय, वनवासी कल्याण केंद्र के क्षेत्र संगठन मंत्री हिरेंद्र सिन्हा, प्रांत संगठन मंत्री सत्येंद्र सिंह, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, सेवा भारती के श्री ओमप्रकाश केजरीवाल, संगठन मंत्री श्री जितेंद्र कुमार, सहकार भारती के केशव कुमार गरोदिया, भारतीय किसान संघ के महामंत्री प्रशांत खाका, भारतीय मजदूर संघ के रामानंद तिवारी सहित सभी अनुषांगिक संगठनों के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित थे।


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502