: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

गंगा मात्र एक नदी नहीं, अपितु हमारी माता है : बिगेंद्र

गंगा मात्र एक नदी नहीं, अपितु हमारी माता है : बिगेंद्ररांची, 11 नवम्बर : आज  "गंगा समग्र" के तत्वावधान में साहिबगंज स्थित बिजली घाट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं एवं सामाजसेवियों ने साफ सफाई का कार्य किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ साहिबगंज के जिला प्रचारक ने कहा कि गंगा मात्र एक नदी नहीं हम सब देशवासियों की माता है, इसके किनारे अनेक प्राचीन शहर एवं धार्मिक स्थल अवस्थित है । उत्तर भारत में संपूर्ण कृषि व्यवस्था गंगा नदी पर निर्भर करती है इतना ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे महान संस्कृति व सर्वोच्च मानवीय मूल्यों पर आधारित सभ्यता की भी यह जननी है । अतः इसे हम सभी अपनी माता मानते हैं । गंगा नदी का संरक्षण आज के समय में अति आवश्यक हो गया है। "गंगा समग्र" राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक अनुषांगिक इकाई है जो देशवासियों में माता गंगा के प्रति श्रद्धा और भक्ति का भाव जागृत करता है। इतना ही नहीं गंगा नदी की साफ-सफाई गंगा मात्र एक नदी नहीं, अपितु हमारी माता है : बिगेंद्रइसके जल की शुद्धता इस में निवास करने वाले जलीय जीव जंतुओं के स्वास्थ्य की चिंता के साथ-साथ आसपास रहने वाले निवासियों के स्वास्थ्य समृद्धि तथा जीवन स्तर का भी चिंतन करती है, इन दिनों नदियों में बढ़ते प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आज से छठ पूजा तक साहैबगंज जिला के कुल 32 घाटों पर साफ-सफाई, वृक्षारोपण,गंगा आरती तथा दीपोत्सव मनाने का कार्यक्रम है। इसी क्रम में आज साहिबगंज स्थित बिजली घाट पर समाजसेवियों के सहयोग से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई वृक्षारोपण दीपोत्सव तथा गंगा आरती का कार्यक्रम किया। लगाए गए वृक्षों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा जाल भी लगाया गया।


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502