: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

झारखंड विधानसभा चुनाव

VSK JHK 6 11 2019रांची झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा आज कर दी गयी। सुरक्षा की दृष्टि से सम्वेदनशील राज्य में विपक्ष की मांग के बजाय सत्ता पक्ष की मांग को स्थान देते हुए चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव के लिए पहला चरण- 30 नवम्बर,दूसरा चरण- 7 दिसंबर,तीसरा चरण- 12 दिसंबर,चौथा चरण- 16 दिसंबर,पांचवा चरण- 20 दिसंबर और 23 दिसंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है। 30 नवंबर पहले चरण में इन सीटों पर चुनाव चतरा, गुमला, विशुनपुर, लोहरगदरा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर होंगे वहीं 7 दिसंबर दूसरे में इन सीटों पर पड़ेंगे वोट बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, पूर्वी जमशेदपुर, प. जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधारपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, मांडर, सिसई, VSK JHK 6 11 2019 1 copyसिमडेगा, कोलेबिरा 12 दिसंबर तीसरे चरण में इन सीटों के लिए वोट कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया, कांके 16 दिसंबर चौथे चरण में इन सीटों पर मतदान मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झनिया, टुंडी, बाघमारा 20 दिसंबर पांचवें चरण में इन सीटों पर वोट राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोडैयाहाट, गोड्डा, महगामा विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे।


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502