: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

 राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे देश के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ तीर्थस्थल : मां वैष्णो देवी को  

रांची, 04 सितंबर  2019 : मां वैष्णो देवी तीर्थस्थल को देश के सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठित स्थल के रूप में चुना गया है। जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल और स्वच्छता विभाग ने मंगलवार को स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थलों की रैंकिंग जारी की, जिसमें वैष्णो देवी का स्थान शीर्ष पर है

VSK JHARKHAND 04 09 19पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले स्वच्छ महोत्सव के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद श्री मां वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को प्रतिष्ठित पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। जलशक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी ने कहा कि मंदिर में हर दिन हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं ऐसे में श्राइन बोर्ड द्वारा पूरे वैष्णो देवी तीर्थ स्थान की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में कई पहल की गई जिस कारण मंत्रालय ने वैष्णो देवी तीर्थस्थान को चुना है वहीं श्राइन बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि पानी के कियोस्क स्थापित करने, कचरे को निपटाने जैसी कई पहलों के साथ ही 1300 स्वच्छता कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस तीर्थस्थल को शीर्ष रैंक हासिल करने में सक्षम बनाया है

शीर्ष रैंक हासिल करने के लिए मां वैष्णो देवी तीर्थ स्थल के साथ ही देश के अन्य प्रतिष्ठित स्थानों के साथ था इनमें छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (महाराष्ट्र), ताजमहल (उत्तर प्रदेश), तिरुपति मंदिर (आंध्र प्रदेश), स्वर्ण मंदिर (अमृतसर), मणिकर्णिका घाट (वाराणसी), अजमेर शरीफ दरगाह (राजस्थान), मीनाक्षी मंदिर (तमिलनाडु), कामाख्या मंदिर (असम), जगन्नाथ पुरी (उड़ीसा), गंगोत्री, यमुनोत्री (उत्तराखंड), महाकालेश्वर मंदिर (उज्जैन), चार मीनार (हैदराबाद), चर्च एंड कॉन्वेंट ऑफ सेंट फ्रांसिस ऑफ अस्सी (गोवा), बैजनाथ धाम, देवघर (बिहार), सोमनाथ मंदिर (गुजरात), शबरीमला मंदिर (केरल) मुख्य रूप से शामिल थे


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502