: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए आनंद का दिन है : डॉ. मनमोहन वैद्य

रांची, 23 मई  2019 :  यह चुनाव भारत की दो भिन्न अवधारणाओं (Idea of Bharat) के बीच था। एक तरफ भारत की प्राचीन अध्यात्म आधारित एकात्म (Integral), सर्वांगीण (Holistic) और सर्वसमावेशक (All inclusive) जीवनदृष्टि या चिंतन है। जिसे दुनिया में हिन्दू जीवन दृष्टि या हिन्दू चिंतन के नाम से जाना जाता रहा है 

mohanदूसरी ओर वह अभारतीय दृष्टि थी जो भारत को अनेक अस्मिताओं में (identities) बाँट कर देखती रही है और अपने निहित स्वार्थ के लिए समाज को जाति, भाषा, प्रदेश या उपासना पंथ (religion) के नाम पर बाँटने का काम करती रही है. इस exclusion और बाँटने की राजनीति करने वालों ने हमेशा समाज को जोड़ने वाली, एकात्म दृष्टि से देखने वाली शक्ति का विरोध ही किया है. और इस के बारे में तरह तरह के आधारहीन, झूठे आरोप लगाकर ग़लतफ़हमी निर्माण करने का प्रयास किया है

स्वतंत्रता के साथ ही चल रही यह वैचारिक लड़ाई अभी एक निर्णायक मोड़ पर आ पहुँची है। यह चुनाव इस लड़ाई का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है समाज एक होने लगा, तो बाँट कर राजनीति करने वालों का धरातल खिसकने लगा. इसलिए सब बाँटने वालों ने इकट्ठे आ कर, एक दूसरे का साथ देकर इस जोड़ने वाली शक्ति का सामना करने का प्रयास किया

भारत की सुविज्ञ, बुद्धिमान जनता ने जोड़ने वाले, सर्वसमावेशक भारत का समर्थन कर सभी के विकास के सूत्र को विजयी बनाया है भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आश्वासक और आनंद का यह  दिन है भारत की जनता इसके लिए बधाई की पात्र है. इस वैचारिक लड़ाई में भारत के पक्ष के मज़बूत नेतृत्व का और सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन

डॉ. मनमोहन वैद्य

सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502