: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

आर.एस.एस. का विजयादशमी उत्‍सव पर रांची में स्‍वयंसेवकों ने किया पथसंचलन एवं शस्त्र  पूजन

रांची, 09 अक्टूबर  2019 : 08 अक्टूबर के आयोजित, राष्ट्रीय स्वयंसेवकसंघ के विजयादशमी उत्सव के दौरान राष्ट्रीय सेवा भारती के गुरु शरण प्रसाद ने कहा राष्ट्र सर्वोपरि, हमारा जीवन भौतिकवादी नहीं, हिंदू हिंदू एक रहे का भाव सभी में आना चाहिए । 

VSK JHK 09 10 19 6 copyराष्ट्रीय सेवा भारती के सह सचिव गुरुशरण प्रसाद ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि, हमारा जीवन भौतिकवादी नहीं, हिंदू हिंदू एक रहे का भाव सभी में आना चाहिए । अपने राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाना है इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है । आज विश्व की शक्तियां भी भारत की शक्ति को मानने लगी है। ईरान, सऊदी अरब सहित अनेक मुस्लिम देशों ने पाकिस्तान का साथ नहीं देकर भारत का साथ दिया। वे रांची महानगर की ओर से मंगलवार को आयोजित विजयादशमी उत्सव पर मुख्य वक्ता के रूप में स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे थे। कहा, डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने जिस संघ की स्थापना विजयादशमी के दिन 1925 में की थी आज उसके 94 वर्ष हो गए हैं । आज कन्याकुमारी से लेकर लद्दाख व चीन सीमा पर भी संघ का काम चल रहा है। संघ ने लोगों में हिंदुत्व का रिश्ता संघ ने खड़ा किया है। सामाजिक समरसता का भाव बढा है। राष्ट्र एक का भाव लोगों में लाने के लिए संघ की ओर से प्रयास जारी है । गुरु शरण प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर साहब कहते थे कि गांवों में 100 में एक और शहरों में 100 में 3 स्वयंसेवक हो जाएंगे तो मानेंगे कि संघ का काम पूरा हुआ । अभी वैसी स्थिति लाने में समय लगेगा पर काम जारी है । कहा,संघ केवल दो ही काम करता है शाखा चलाना और स्वयं सेवक निर्माण करना। परंतु आज देश में स्वयंसेवक अलग-अलग झेत्रों में काम कर रहे हैं। जिस क्षेत्र में जो स्वयंसेवक गए वहां अपने अनुसार काम खङा किया।

समाज में दिख रहा परिवर्तन : उन्होंने कहा कि संघ के प्रयास के कारण आज समाज में बड़े पैमाने पर परिवर्तन दिख रहा है। ईसाइयों ने झारखंड के बड़े VSK JHK 09 10 19 6 इलाकों को घर बना लिया था, लेकिन आज उसमें परिवर्तन दिख रहा है। सिमडेगा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पहले जब प्रवास पर वहां जाते वहां के व्यापारी स्वयंसेवक रात में घरों में ठहराते नहीं थे कि अगर ईसाइयों को पता चल जाएगा तो व्यापार में परेशानी होगी, लेकिन आज परिस्थितियां काफी बदल गई है ।रांची जिले के कई प्रखंडों में आज परिस्थितियां बदली हुई है। धर्मातरण में कमी आई है। लोग घर वाफसी कर रहे हैं।
नक्सल इलाकों में सेवा का काम चल रहा है। सेवा भारती, एकल विद्यालय, बनवासी कल्याण केंद्र, विकास भारती जैसे कई संगठनों के माध्यम से सेवा का काम चल रहा है, जिससे समाज में परिवर्तन दिख रहा है।

जिस विजयादशमी पर कोर्ट में भी छुट्टी होती है वहां राम के जन्मस्थान पर चर्चा हो रही : उन्होंने भगवान राम के बारे चर्चा करते हुए कहा, जिस रामनवमी, विजयादशमी व दीपावली पर कोर्ट बंद रहता है, जज भी छुट्टी लेते है उसी राम के जन्म स्थान को लेकर बहस की जा रही है। वहां राम का अस्तित्व खोजा जा रहा है। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र ने अपना आशीर्वचन दिया। कहा, जिस संघ. की.स्थापना 1925 में हुई थी वह आज वह विश्व का सबसे बङा संगठन. बन चुका है। समाज के हर क्षेत्र में स्वयंसेवक काम कर रहे हैं।

VSK JHK 09 10 19 6 स्वयंसेवकों ने निकाला पथसंचलन : सबसे पहले स्वयंसेवकों ने पथसंचलन निकाला। सैकड़ों स्वयंसेवक जिला स्कूल मैदान से निकलकर श्रद्धानंद रोड, महावीर चौक, रातू रोड होते हुए फिर जिला स्कूल मैदान पहुंचे। फिर अतिथियों ने शस्त्र पूजन किया। विजयादशमी के अवसर पर आर एस एस के स्वयंसेवक शस्त्र का पूजन करते हैं । इस मौके फर क्षेत्र सह संघचालक देवव्रत पाहन,.प्रांत प्रचारक रविशंकर, महानगर संघचालक पवन मंत्री. महानगर कार्यवाह धनंजय सिंह, प्रांत संपर्क प्रमुख राजीव कमल बिट्टू, क्षेत्र सेवा प्रमुख अजय कुमार सहित कई प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। कई प्रमुख महिलाएं भी उपस्थित थी।


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502