: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

सेवा भारती,झारखंड ने पूरे लॉकडाउन में 150000 से अधिक जरूरतमंदों के बीच सेवा-राहत का कार्य 

VSK JHK 01 06 2020रांची , 01 जून :  सेवा भारती, झारखंड के तत्वावधान में कोरोनावायरस को लेकर पूरे लॉकडाउन के अंतर्गत राज्य के 17 जिलों के भिन्न-भिन्न स्थानों पर सेवा-राहत का कार्य किया गया। जिसमें रांची, जमशेदपुर, देवघर, गुमला,धनबाद, बोकारो के सेवा बस्तियों से लेकर सरायकेला,डाल्टेनगंज, हजारीबाग, सिमडेगा, पाकुड़,गोड्डा, खूंटी ग्रामीण बस्तियों के साथ-साथ नक्सली क्षेत्र गिरिडीह,लातेहार जैसे स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच राहत के कार्य किए गए।
सेवा भारती के प्रांतीय सह सचिव ऋषि पाण्डेय ने पूरे लॉकडाउन में संस्था की ओर से नियमित चलने वाले सेवा कार्यों के विवरण रखते हुए बताया कि दिहाड़ी मजदूरों व रोज कमाने-खाने वालों के लिए कहीं दाल भात केंद्र चलाया गया तो ग्रामीण क्षेत्र व मिडिल वर्गों के बीच सूखा राशन बांटा गया। साथ ही मुख्य मार्गों पर पैदल सफर करने वाले श्रमिक बंधुओं को खाद्य सामग्री व दवाएं मुहैया कराई गई। साथी ही हजारों लोगों को कोरोनावायरस से बचने के लिए सुरक्षा किट एवं होम्योपैथिक की आर्सेनिक एल्बम-30 दवाएं प्रदान की गई।
इसी तरह सेवा भारती, झारखंड की महिला इकाई वैभवश्री (स्वयं सहायता समूह), स्वालंबन केंद्र के माध्यम से भी सेवा कार्य किए गए , जहां महिलाओं ने आगे बढ़कर घरों में मास्क सिलाई कर,जरूरतमंदों के बीच वितरण किया‌। साथ ही एक-दूसरे का सहयोग लेकर असहाय, वृद्धजनों के बीच सुखा राशन,सब्जी व खिचड़ी वितरण का कार्य संपन्न हुआ। सेवा भारती की ओर से कोरोनावायरस से सावधानी व बचाव के लिए लोगों के बीच जागरण का कार्य नियमित रूप से चल रहा है जिसमें मुख्य बाजार, चौक, दुकानों व बैंक, अस्पतालों के पास फिजिकल डिस्टेंसिंग के चिन्ह निर्माण किए गए।
पूरे लॉक डाउन के अंतर्गत सेवा व राहत कार्यों को आंकड़ों में बताते हुए प्रांतीय सह सचिव ऋषि पाण्डेय ने कहा कि 17 जिलों के 67 केंद्रों पर सुखा राशन- 8181, पका भोजन- 146366, मास्क- 7962, साबुन- 4661,औषधि-1595, सुरक्षा किट-1000,पशु चारा- 682 ,फिजिकल डिस्टेंसिंग चिन्ह निर्माण-45 सहित 150000 जरूरतमंद लाभान्वित हुए। इस तरह से सेवा भारती तथा समाज के सामूहिक सहयोग के माध्यम से कोरोनावायरस को लेकर जन- जागरण आदि के कार्य जारी है।


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502