: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

झारखंड के धार्मिक स्थलों की पवित्र मिट्टी का किया जा रहा संग्रह :  श्रीराम मंदिर

झारखंड के धार्मिक स्थलों की पवित्र मिट्टी का किया जा रहा संग्रह :  श्रीराम मंदिररांची, 24 जुलाई  : अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन में झारखंड के सरना स्थलों व सभी तीर्थस्थलों की पवित्र मिट्टी के साथ-साथ नदियों के पवित्र जल को संग्रहित कर उसे भेजा जा रहा। इसके लिए एक अभियान के रूप में पूरे झारखंड में मिट्टी व जल संग्रह का कार्यक्रम चल रहा है। 25 जुलाई तक संग्रह का कार्यक्रम पूरा कर 26 को उसे रांची से अयोध्या के लिए भेजा जाएगा। युवा सरना विकास समिति के अध्यक्ष श्री सोमा उरांव के नेतृत्व में जगह-जगह हुए इस कार्यक्रम में संदीप उरांव, मेघा उरांव, विश्वकर्मा पाहन, बालेश्वर पाहन सहित आदिवासी संगठनों के कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। संग्रह किए गए सभी स्थलों की मिट्टी को सम्बन्धित व्यक्ति को सौंप दिया गया। श्री सोमा उरांव ने कहा कि जिन सरना स्थलों से मिट्टी का संग्रह किया गया वहां पहले पाहन, पुजार द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा पाठ किया गया। फिर मिट्टी कलश में भरी गई। एक-दो दिनों में पूरे राज्य में सरना स्थलों से मिट्टी संग्रह का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमलोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन में सरना स्थल की मिट्टी ले जाई जा रही है। आज वह दिन याद आ रहा है जब भगवान राम वन में गए थे तो जनजातियों को गले से लगाया था।
झारखंड के धार्मिक स्थलों की पवित्र मिट्टी का किया जा रहा संग्रह :  श्रीराम मंदिरउधर बेड़ो में महादानी मैदान स्थित सरना स्थल व पांडे पारा गांव के सरना स्थल और लापुंग प्रखंड के बलांदु सरना स्थल से पवित्र मिट्टी बुधवा पाहन व मनसन पाहन के द्वारा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विधिवत पूजन कर कलश में भरकर सौपा। परंपरा, संस्कृति व धर्म के आधार पर पूरे भारत से आदि शक्ति सरना स्थल की मिट्टी को मंदिर निर्माण में भेजने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह गौरव की बात है। कार्यक्रम में कई लोग उपस्थित थे। वहीं देवघर जिला के 10 संथाल गाँव से जाहिर थान( राँची तरफ इसको सरना स्थल कहते हैं) का पवित्र मिट्टी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के निर्माण हेतु भेजा गया। वे सब लोग बहुत ही खुश थे विशेष बात यह है कि मात्र 3 से 4 घंटे मे इतने गाँव से इक्कठा किए गए।

गुरुद्वारा, जैन मंदिर, बुद्ध विहार व बाबाधाम की मिट्टी भी जाएगी अयोध्या

विहिप के प्रदेश मंत्री डॉ. वीरेंद्र साहू ने कहा कि रांची स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर, पहाड़ी मंदिर, चुटिया स्थित श्रीराम मंदिर, भद्रकाली मंदिर-इटखोरी, छिन्नमस्तिका मंदिर-रामगढ़, पारसनाथ मंदिर-मधुबन, हरिहरधाम-बगोदर, विंध्यवासिनी मंदिर-साहिबगंज, दिउड़ी मंदिर-बुंडू, आंजनधाम-गुमला, टांगीनाथ -गुमला, बासुकीनाथ मंदिर -दुमका, बैजनाथ मंदिर-देवघर, आम्रेश्वर धाम-खूंटी, सतवहिनी मंदिर-गढ़वा सहित गुरुद्वारा, जैन मंदिर, बुद्ध विहार, गायत्री पीठ, श्याम मंदिर, श्रीरामनवमी आखाड़ा सहित अन्य पवित्र स्थलों की 25-25 ग्राम मिट्टी का संग्रह किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वर्णरेखा नदी, कोयल नदी, शंख नदी, दामोदर नदी, बराकर नदी, अजय नदी, गंगा नदी, खरकई आदि नदियों का 100-100 मिली. जल एकत्र किया जा रहा है।


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502