: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

आगामी फिल्म मेकिंग कार्यशाला का पोस्टर विमोचन एवं सिनेमा संगोष्ठी

रांआगामी फिल्म मेकिंग कार्यशाला का पोस्टर विमोचन एवम भारतीय समाज एवम सिनेमा संगोष्ठीची, 24 सितंबर  : चित्रपट झारखंड द्वारा भारतीय समाज एवं सिनेमा विषय पर संगोष्ठी एवं आगामी फिल्म मेकिंग कार्यशाला का पोस्टर विमोचन बारी मैदान क्लब हाउस में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में चित्रपट झारखण्ड के संयोजक और फ़िल्म निर्माता नंद कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवम तुलसी का पौधा दे कर किया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सीता सिंह, समाज सेविका एवं लेखिका ने अपने उद्बोधन में बॉलीवुड की दशा तय करने हेतु समाज का योगदान पर संबोधिन किया।

मुख्य वक्ता अपर्णा सिंह ने फिल्मों से समाज में हो रहे बदलाव एवम उससे बचाव हेतु समाज के सभी वर्गों को आगे आ कर काम करने हेतु जाग्रत किया। अपर्णा सिंह ने समाज में फैल रहे कुरीतियों एवम बुराई के लिये फिल्मों को जिम्मेदार ठहराया। फ़िल्म जगत किस तरह अपने एजेंडा से देश, धर्म और समाज को कमजोर कर रहा है एवम देशवासी इन फिल्मों को देख कर किस कदर हीन भावना से ग्रषित हो रहे हैं इस विषय पर प्रकाश डाला।

चित्रपट झारखण्ड द्वारा आगामी अक्टूबर महीना 23-24 में फ़िल्म मेकिंग कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। इस कार्यशाला का पोस्टर आस्कर नॉमिनेशन फ़िल्म जल के स्क्रीनप्ले राइटर श्री राकेश मिश्रा जी के हाथों सम्पन्न हुआ। कार्यकम का धन्यवाद ज्ञापन टाटास्टील कर्मी एवम समाज सेवक श्री रविन्द्र कुमार ने किया। मंच संचालन एवम आगामी फ़िल्म मेकिंग कार्यशाला की रूपरेखा चन्दन चौहान द्वारा पेश की गई। कार्यक्रम में फ़िल्म प्रोड्यूसर एवम झारखंड मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर विवेक कुमार, कार्टून फ़िल्म निर्माता-निर्देशक तन्मय झा, डी, सोनू, राहुल खेमका, रमण कुमार, राकेश कुमार एवम संजय कुमार, अनिमेष कुमार ने भी भागीदारी की।


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502