: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠
रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर के द्वारा ""बांग्लादेशी घुसपैठ: राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा एवं समाधान""  विषय पर केंद्रीय पुस्तकालय स्थित शहीद स्मृति सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय जी, विशिष्ट अतिथि राजमहल विधायक सह अ.भा.वि.प. के पूर्व कार्यकर्ता श्री अनंत ओझा जी, मुख्य वक्ता अभाविप के प्रादेशिक विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख श्रीBharat VSK 13 09 18 1 श्रीहरि बोरिकर जी, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर पंपा सेन विश्वास जी, महानगर मंत्री श्री कृष्णा मिश्रा जी एवं एशियन योगा चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता संतोषी गुप्ता उपस्थित रहीं। सम्मानित अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराते हुए अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा की आज हमारे देश में आतंकवाद ,नक्सलवाद, गौ हत्या आदी विकट समस्याओं का केंद्र बिंदु बांग्लादेश से आए हुए घुसपैठिए हैं । उनके द्वारा देश की अखंडता को तोड़ने के लिए इस तरह का प्रयास चल रहा है । उन्होंने सरकार से मांग की कि झारखंड मे जल्द से जल्द NRC लागू किया जाए ।
विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित श्री अनंत ओझा जी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड को भी दूषित करने का कार्य मुख्य रूप से साहेबगंज, पाकुड, चतरा, हजारीबाग, जमशेदपुर इन स्थानों पर कर रहे हैं। उन्होंने बतलाया पाकुड़ जिले में पूर्व में रामपुर पंचायत होता था लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों के आने से उस पंचायत का नामोनिशान नहीं मिलता है।Bharat VSK 13 09 18 2
उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी घुसपैठिए समाज की भोली-भाली आदिवासी जनजातियों के लड़को लड़कियों को अपने माया जाल में फंसाकर उनसे विवाह करते हैं और उनके जल, जंगल और जमीन को हड़पने का कुकृत्य कर अपने आप को भारत देश का निवासी बतला रहे हैं।यह सब कार्य सुनियोजित षड्यंत्र के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण ही रोजगार से संबंधित समस्याओं का भी सामना अपने राज्य एवं देश की युवा तरुणाई को करना पड़ रहा है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के आजाद नगर, रांची के निर्माण उद्योग में अधिक मात्रा में बांग्लादेशी घुसपैठिए अपनी पहचान छुपाकर कार्य कर रहे हैं ।उन्होंने आवाहन किया इस मुद्दे को राजनीतिक रंग ना देते हुए देश की समस्या समझते हुए एनआरसी को लागू होने दिया जाए । 
मुख्य अतिथि डा. रमेश कुमार ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर समाज को जागरूक करने के लिए विशेष जन आंदोलन की भी आवश्यकता है । यह एक गंभीर विषय है जो 70- 80 के दशक में जो जिले बांग्लादेश की सीमा से सटे हुए हैं वहां से प्रारंभ हुआ और यह घुसपैठिए पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर रहकर देश विरोधी कार्य कर रहे हैं ।उन्होंने कहा की राष्ट्रीय सुरक्षा पर किसी तरह का भी कंप्रोमाइज सरकार को नहीं करना चाहिए और समाज के लोगों को भी सरकार का साथ देना चाहिए।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री हरि जी ने कहा कि असम और बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या अधिक मात्रा में है ।आज वर्तमान समय में मालदा में बांग्लादेशी घुसपैठिए अपने कार्यों को करते हैं और छिपने का स्थान झारखंड के साहिबगंज आदी जिला को बनाते हैं ।इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए 1972 में अ.भा.वि.प. के द्वारा इस विषय पर एक प्रस्ताव भी लाया गया था और 1979 से निरंतर इसके विरोध में आंदोलन कर रही है ।उन्होंने बताया कि आज असम में 45 असेंबली सीट्स ,बंगाल में 29, बिहार में 27, झारखंड में 10  सीट पर बांग्लादेशी घुसपैठियों का कब्जा है। जिनका संगठन AIUDF है। उन्होंने बतलाया की 2001 में देश में 13.4% जनसंख्या मुस्लिमों की थी जो 2013 में बढ़कर 14.2 % हो गई और असम में 2001 में 30.9 परसेंट मुस्लिमों की आबादी थी जो 2013 में 34.2% हो गई ।उन्होंने कहा कि इस तरह जनसंख्या वृद्धि कहीं ना कहीं बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए इशारा कर रही है ।उन्होंने बताया कि जनसंख्या मे समान रूप से बढोत्तरी होनी चाहिए ।उन्होंने बताया कि 1998 में 21 लाख बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत आए और 2005 में 16 लाख ।
देश विरोधी ताकतों का कहना है कि कश्मीर को हम बंदूक के दम पर लेंगे और असम को घुसपैठ के दम पर। ऐसी शक्ति देश की अखंडता को भंग करने का कार्य कर रहे ह जिस पर हम युवा तरुणाई को इस विषय में आगे बढ़कर उनका सामना करने की आवश्यकता है ।उन्होंने बताया कि अभाविप ने सरकार से मांग की है  कि 3D structure मे बांग्लादेश घुसपैठियों पर कार्यवाही हो.....
1. Detail : उनका पता लगाया जाए
2. Delete : उनका विवरण हटाया जाए
3. Deport : वापस भेजने का कार्य किया जाए।
 उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में जितने भी ब्लास्ट हुए हैं, उसमें बांग्लादेशी घुसपैठिए के शामिल होने का संकेत मिला है। उन्होंने कहा कि AIUDF पार्टी है जिसके संरक्षण में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए रहे हैं। इस पार्टी के 13 विधायक देश में कार्य कर रहे हैं ।उन्होंने इस विषय को देश के लिए गंभीर बताते हुए आह्वान किया कि समाज के लोगों को ऐसे लोगों की चयन करके उन्हें भारत से बाहर भेजने की आवश्यकता है ।बांग्लादेशी घुसपैठियों का प्रयोग राजनीतिक पार्टियां अपने वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करते हैं जो कि कतई भी देश के विकास में सहयोगी नहीं हो सकता। अभाविप ने 1984 में जब कांग्रेस की शासन था वह समय राजीव गांधी जी प्रधानमंत्री थे , इस विषय पर action लेने  की बात की गई थी लेकिन उस समय से लेकर 2014 तक कांग्रेस की सरकार रहने पर भी इस मुद्दे को गंभीर रुप से नहीं लिए गए जो कहीं ना कहीं वोट बैंक की राजनीति की ओर संकेत करता है। उन्होंने बतलाया कि बंग्लादेश ने भी स्वीकार किया है कि उनके देश सै लाखों लोग लापता हैं।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन महानगर मंत्री कृष्णा मिश्रा ने एवं मंच संचालन अभाविप के कार्यकर्ता श्री राहुल राय ने किया ।

Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502