: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

कांग्रेस का हाथ अलगाववादियों व टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ

मेनिफेस्टो- AFSPA में करेंगे बदलाव, घाटी से हटाएगे सेंट्रल फोर्स

रांची, 02 अप्रैल 2019 :  कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर मंगलवार को अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया। मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर व अन्य विषयों को लेकर जो वादा किया है, ऐसा लगता है कि किसी अलगाववादी पार्टी का मेनिफेस्टो हो मेनिफेस्टो में अर्बन नक्सल व अलगाववादियों की अधिकांश मांगों को शामिल किया गया है

cong 293x300धारा 370 नहीं हटने देंगे : कांग्रेस ने मेनिफेस्टों मे स्पष्ट रूप से कहा है कि जम्मू कश्मीर ने विशेष परिस्थितियों में देश में अधिमिलन किया था, जिसके नतीजे में 370 शामिल किया था। लिहाजा कांग्रेस मौजूदा संविधान में कोई बदलाव नहीं होने देगी. यानि धारा 370 को नहीं हटाया जाएगा

AFSPA में करेंगे बदलाव : कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में AFSPA यानि The Armed Forces (Special Powers) Act और The Disturbed Area Act में बदलाव करने का वायदा किया है इसकी मांग अलगाववादी संगठन सालों से करते आ रहे हैं हुर्रियत की मांग को कांग्रेस ने बिना किसी संकोच के सीधे मेनिफेस्टो में जगह दी है साफ है कि इससे पाकिस्तान परस्त आतंकियों व अलगाववादियों को बढ़ावा मिलेगा और आतंक से लड़ रहे सुरक्षा बलों के जवानों का मनोबल कमजोर होगा

कश्मीर घाटी से हटाएगे सेंट्रल फोर्सेस : मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने वायदा किया है कि सत्ता में आने के बाद वो घाटी में तैनात आर्मी और सीआऱपीएफ-सीआईएसएफ जैसी तमाम सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती कम करेगी और कश्मीर घाटी के लॉ-आर्डर को जम्मू कश्मीर के हवाले किया जाएगा

सेना पर लगाया आरोप : कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों पर नागरिकों को प्रताड़ित करने तथा यौन हिंसा जैसे जघन्य आरोप लगाया है इससे न केवल कांग्रेस की मनःस्थिति को समझा जा सकता है। कांग्रेस ने अलगाववादियों के सुर में सुर मिलाया है

बातचीत से निकालेंगे कश्मीर का हल : कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में वायदा किया है कि सिर्फ बातचीत से कश्मीर का हल निकालेगी बातचीत के लिए कांग्रेस ने 3 इंटरलोक्यूटर नामित करने की घोषणा की हैजोकि आतंकियों और अलगाववादियों से बात करेगी पिछले साल सुरक्षाबलों ने रिकॉर्ड आतंकियों को मार गिराया था घाटी में आतंकियों की रीढ़ तोड़ दी गयी है

कश्मीरी-पंडित और पाकिस्तानी आतंकवाद पर चुप्पी : कांग्रेस मेनिफेस्टो में जम्मू कश्मीर को लेकर विशेष तवज्जो दी गई है। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस ने तीन दशकों से विस्थापित कश्मीरी पंडितों पर एक शब्द तक नहीं बोला न ही घाटी में पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर कुछ बोला कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर को लेकर घाटी केंद्रित और अलगाववाद प्रेरित वायदों की घोषणा की है

टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ कांग्रेस : कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में आईपीसी की धारा 124ए को हटाने का वायदा किया है यानि देश के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाना और आजादी की मांग करना, भारत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना अपराध नहीं होगा


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502