: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠
हमारा जीवन सफल एवं सार्थक हो : रामदत्त चक्रधर
रांची, 23  मार्च,  2019 : सेवा भारती के तत्वाधान में चल रहे  झारखंड का हित चिंतक संगोष्ठी  समारोह का समापन आज पूर्वाहन 11:00 बजे  रांची Bharat VSK 25 03 19 के हरमू रोड स्थित काव्स रेस्टोरेंट सभागृह में  हुआ । संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य वक्ता रामदत्त चक्रधर, क्षेत्र प्रचारक ,उत्तर -पूर्व क्षेत्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। संगोष्ठी में सुश्री उर्वशी, बाल कलाकार के गणेश वंदना नृत्य के पश्चात सेवा भारती के कार्यवृत्त की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया । हित चिंतक संगोष्ठी के मुख्य वक्ता रामदत्त चक्रधर ने सेवा और संवेदना के मार्मिक कथनों व सेवाभावी बंधुओं के प्रेरक प्रसंग को रखते हुए कहा कि अपने समाज में ही स्वर्ग का वातावरण निर्माण करने का प्रयत्न सेवा भारती के हित चिंतक बंधु कर रहे हैं। समाज का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ , शिक्षित , संस्कारित, समर्थ व सुरक्षित होगा तभी भारत स्वर्ग बनेगा। हमें सुखी रहना है तो वंचित-पीड़ितों के बीच जाना होगा । हमारा जीवन अपने लिए ही नहीं अपनों के लिए है।
क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर ने अभावग्रस्त लोगों के जीवन स्तर ऊपर लाने के लिए कहा कि आज श्री कृष्ण को सुदामा के पास पहुंचने की आवश्यकता है । मनुष्य के जीवन को सार्थक करना है तो एक ही माध्यम है सेवा का माध्यम। सामाजिक कार्यों के लिए अधिक से अधिक हाथ उठने की आवश्यकता है। हमारा जीवन सफल के साथ साथ सार्थक भी होना चाहिए। इसके पूर्व मंचासीन अतिथियों का स्वागत परिचय सेवा भारती के प्रांतीय सह सचिव ऋषि पाण्डेय ने किया एवं प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश केजरीवाल ने संगोष्ठी के मुख्य वक्ता को अंग वस्त्र व पुस्तक भेट किया साथ ही क्षेत्र महिला प्रमुख ,राष्ट्रीय सेवा भारती ,श्रीमती सोनी मेहता ने श्रीफल भेंट किया। इस अवसर पर सेवा भारती रांची महानगर के सचिव श्याम टोरका ने महानगर कार्यकारिणी एवं भाग  समितियां के पदाधिकारियों का परिचय साथ ही श्रीमती पूनम आनंद, प्रांत महिला प्रमुख ने हित चिंतकों का परिचय कराया । संगोष्ठी में कार्यक्रम की भूमिका व सेवा भारती के कार्य परिचय देते हुए प्रांतीय कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर नाथ मिश्र ने कहा कि सेवा भारती के चार आयाम शिक्षा ,स्वास्थ्य, स्वालंबन ,सामाजिक  द्वारा पूरे समाज में नवजागरण का कार्य किया जा रहा है । सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में कई परिवर्तन उपलब्धियां दिखाई दे रही है । सेवा बस्तियों के बच्चे शिक्षित संस्कारित हुए हैं। यहां की अभावग्रस्त महिलाएं युवतियाँ  स्वभिमान पूर्वक स्वावलंबी जीवन जी रही है । यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। आज समाज सुरक्षित व भय मुक्त हो रहा है। बीहड़ क्षेत्र के नक्सली वातावरण में भी सेवा भारती के कार्यों से लोगों का जीवन उन्नत हो रहा है। इस अवसर पर सेवा भारती के हित चिंतकों ने अपने अनुभव साझा किए जिसमें राजेंद्र गुप्त,दिल्ली ने कहा कि सेवा भारती को आर्थिक सहयोग करना अर्थात वंचित समाज का उत्थान करना है। वी एन पाण्डेय  ने कहा कि बहुआयामी सेवा प्रकल्प झारखंड के अन्य स्थानों पर भी प्रारंभ करने की आवश्यकता है इसके लिए हम तन मन धन से तैयार हैं। प्रांतीय उपाध्यक्ष चतुर्भुज खेमका ने कहा कि सेवा कार्य के लिए साधन की कमी नहीं होने दिया जाएगा । प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश केजरीवाल ने कहा कि मैं 23 वर्षों से सेवा भारती के कार्यों से जुड़ा हूं , अब तो सेवा कार्य मेरा दिनचर्या बन गया है ।सेवा भारती से लोग धीरे-धीरे जुड़ते गए और पूरे झारखंड में सेवा कार्यों का विस्तार होता गया। 
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सेवा भारती के प्रांतीय संरक्षक डॉ एच.पी.नारायण ने कहा कि समाज के बीच सेवा कार्यों के लिए सेवा भारती एक आदर्श संगठन बन गया है । आज आवश्यकता है कि समाज के बुद्धिजीवी वर्ग सेवा भारती  से जुड़ कर सेवा कार्य को बल प्रदान करें । अंत में कल्याण मंत्र के साथ हित चिंतक संगोष्ठी का समापन हुआ। पुरे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुपमा सिन्हा, समर्थ किशोरी प्रकल्प संयोजिका,राँची ने किया ।

Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502