: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

जोहार लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के फुलो झानो बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया

जोहार लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के फुलो झानो बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया

22 सितंबर, 2024 : जोहार लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन, कोकर के द्वारा आयोजित एवं भारत विकास परिषद के रांची मध्य एवं महानगर शाखा के सहयोग से फूलो झानो बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन अनगढा प्रखंड के डीमरा गांव में  किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान ( सीआईपी ) रांची के वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि झारखंड राय विश्वविद्यालय (जेआरयू) के पुस्तकालयाध्यक्ष रविन कुमार एवं गांव के प्रधान सावना बेदिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार ने कहा कि संस्कार केंद्र के माध्यम से बच्चों के अंदर जोहार लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के फुलो झानो बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गयाअनुशासन, माता-पिता के प्रति आदर, समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम के भाव को जागना है। विशिष्ट अतिथि रविन कुमार ने कहा कि अभिभावक को भी ध्यान रखना होगा कि बच्चों के जिद पर उन्हें मोबाइल ना दे। बाल्यकाल में मोबाइल जैसे उपकरण बच्चों के लिए हानिकारक है। 

फाउंडेशन के डायरेक्टर भारत भूषण ने कहा कि कुछ समय से ऐसी ऐसी घटनाएं समाज के सामने आई है जिससे अनुभव होता है कि लोगों का शिक्षा स्तर तो जरूर बढ़ा जोहार लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के फुलो झानो बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गयापर व्यावहारिक ज्ञान में कमी आई है। व्यवहारिक ज्ञान बढ़ाने हेतु ऐसे केन्द्रों की स्थापना की जा रही है।

उद्घाटन के दौरान राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज टेकरी के लेक्रचरर श्रीमती सुप्रिया भारती के सहयोग से 26 बच्चों को पठन-पाठन सामग्री दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जुगल बेदिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सावित्री, अंजलि, मनेश्वरी, चारवा भगत, जगमोहन, शतरा एवं चैता बेदिया का रहा।


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502