: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

राष्ट्र सेविका समिति , झारखंड प्रांत की 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

राष्ट्र सेविका समिति , झारखंड प्रांत की 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभरांची, 21 मई 20 मई को स्थानीय शारदा ग्लोबल विद्यालय में राष्ट्र सेविका समिति , झारखंड प्रांत की 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें पूरे झारखंड प्रांत से राष्ट्र सेविका समिति से जुड़ी लगभग 120 बहनें हिस्सा ले रही हैं । इन पंद्रह दिनों के आवासीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षार्थियों को उनके शारीरिक , मानसिक , बौद्धिक, आध्यात्मिक आदि जीवन के सभी पक्षों को सुदृढ़ किया जायेगा , उन्हें राष्ट्रधर्म की शिक्षा दी जायेगी और समाज के लिए जरूरत पड़ने पर हम कैसे सकारात्मक तरीके से शेष समाज हेतु उपयोगी सिद्ध हो सकें , इस पर तैयारी कराई जाएगी ।

यहां सभी प्रकार के नियुद्ध, बौद्धिक, शारीरिक, शैक्षिक, दंड प्रहार, योग, खेल, गण समता, स्वच्छता, गीत आदि आयामों पर सुधृढ़ीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । तकरीबन 10 से 12 शिक्षिकाएं व प्रांत स्तर की लगभग सात अधिकारीगण भी पूरे प्रशिक्षण शिविर के दौरान यहां रहेंगी । ध्यातव्य है कि समूचे भारतवर्ष के कुल छत्तीस प्रांतों में एक साथ राष्ट्र सेविका समिति के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जा रहे हैं ।

राष्ट्र सेविका समिति , झारखंड प्रांत की 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभअखिल भारतीय स्तर पर पर माननीय अक्का जी का भी (जो कि समिति की प्रमुख संचालिका हैं ) एक दिन का सानिध्य झारखंड को मिला है । असम प्रांत की सह शरीरिक प्रमुख एवं प्रचारिका मामू जी भी पहुंच चुकी हैं । उदघाटन सत्र में उनका महत्वपूर्ण मार्गदर्शन सबको प्राप्त हुआ ।

प्रांत स्तर से जिन अधिकारियों के जिम्मे पूरी आयोजन व्यवस्था होगी , उनमें प्रमुख हैं श्रीमती उषा सिंह जी ( प्रांत संचालिका ) , श्रीमती शारदा गुप्ता जी ( प्रांत कार्यवाहिका ) , श्रीमती पूनम सिंह जी , डॉ. जिज्ञासा ओझा , श्रीमती सुधा प्रजापति ,श्री मती शालिनी सचदेव, श्रीमती सुमन जी , श्रीमती मृदुला चौरासिया , श्रीमती , श्रीमती चित्रा जी , श्रीमती कुसुम लता सिंह हैं ।

उदघाटन सत्र की अध्यक्षता स्थानीय संतोष बी . एड. कॉलेज की निदेशिका डॉ० रश्मि प्रसाद सिंह ने किया। इस प्रशिक्षण शिविर में शारदा ग्लोबल स्कूल की प्राचार्या , श्रीमती रंजना स्वरूप एवं विद्यालय की व्यवस्थापिका श्रीमती दीपा बंका जी का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ । पूरे वर्ग में वर्गाधिकारी के रूप में श्रीमती निर्मला सिंह (प्रान्त संपर्क प्रमुख) उपस्थित रहेंगी। मुख्य शिक्षिका का दायित्व मोना रानी का रहेगा।

यह प्रशिक्षण शिविर दिनांक 20 मई से शुरू होकर 04 जून तक चलेगा। दिनांक 01 जून को समिति द्वारा नगर में पद संचलन आयोजित है, जिसमें सम्पूर्ण गणवेश में बहने जुलूस / शोभायात्रा / परेड की शक्ल में शहर में। ' राष्ट्र सेविका समिति ' का ध्वज लेकर एक साथ मार्च पास्ट करेंगी । दिनांक तीन जून को शिविर की समापन तिथि तय है ।


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502