: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

सेवा कार्य करना स्वयं को उपकृत करना है : सह प्रांत संघचालक

सेवा कार्य करना स्वयं को उपकृत करना है : सह प्रांत संघचालकरांची, 03 जनवरी :  सेवा भारती रांची की ओर से अनगड़ा प्रखंड के चिल्दाग पंचायत के सीमर टोला,नारायण सोसो एवं काशीडीह पंचायत के जोन्हा टोली,खास काशीडीह सहित 4 गांवों के ग्रामीण वृद्ध महिला पुरुषों के बीच 190 कंबल का वितरण किया गया। मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत संघचालक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सेवा कार्य करना स्वयं को उपकृत करना है। ठंड से राहत के लिए कंबल भेंट के साथ ही हम अपने समाज के बंधुओं से मिलने-जुलने का सुनहरा अवसर भी हमें प्राप्त होता है।वर्तमान में राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान में गांव-गांव को जन सहयोगी बनाना है। इस अवसर पर शिक्षाविद आरके श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की बातों को रखते हुए कहा कि हमें जल संचय करना है साथ-साथ प्लास्टिक के दुरुपयोग से भी बचना है। गांव की बालिकाओं को अच्छी शिक्षा पर जोड़ देना है। सेवा भारती के कंबल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से अशोक कुमार गाड़ोदिया, नारायण पटवारी,संतोष वर्मा,अजय दधीची,संजय गोयल,नरेश साहू, उत्तम सिंह,जीतू मुंडा,लालचंद वेदिया की उपस्थिति रही।


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502