: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

विश्व स्तर पर आगे आना है तो डिजिटल क्रिएशन सीखना जरूरी  : पवन

विश्व स्तर पर आगे आना है तो डिजिटल क्रिएशन सीखना जरूरी  : पवनरांची, 13 दिसंबर : विश्व संवाद केंद्र झारखंड के द्वारा बुद्धा साइंस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, कोकर में आयोजित डिजिटल कंटेंट क्रिएशन एंड यूटिलाइजेशन फॉर सेल्फ डेवलपमेंट के समापन कार्यक्रम में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ के लाइब्रेरियन पवन कुमार ने कहा कि डिजिटल कंटेंट और मोबाइल होने के कारण सभी के हाथों में ज्ञान का भंडार उपलब्ध हो गया है। इसका इस्तेमाल प्रत्येक व्यक्ति को अपने विकास के लिए करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हमें विश्व स्तर पर आगे आना है तो डिजिटल दुनिया में अपना प्रभाव बनाना होगा और यह तभी संभव है जब सभी लोग डिजिटल कंटेंट क्रिएशन के बारे में जाने। मौके पर झारखंड राय यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरियन रबिन कुमार ने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों को रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान किया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव ऑफिसर मनोज लाल नाथ शहदेव, सेवा निवृत्त वरीय कार्यपालक अभियंता रामप्रवेश प्रसाद जी एवं  शशि भूषण पांडे जी उपस्थित थे।


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502