: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠

जोहार लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के बिरसा मुंडा बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया

जोहार लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के बिरसा मुंडा बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया

25 अगस्त, 2024 : जोहार लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन, कोकर के द्वारा आयोजित एवं भारत विकास परिषद के रांची मध्य एवं महानगर शाखा के सहयोग से बिरसा मुंडा बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन अनगढा प्रखंड के खभावन गांव में  किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह एवं एसबीआई के ब्रांच मैनेजर सौरव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

मुख्य अतिथि डॉ. जी.पी. सिंह ने कहा कि बाल्यकाल से ही बच्चों में अच्छे संस्कार जगें तथा दिव्यता का झरना उनके जीवन में बहे, इस हेतु जगह-जगह पर बल संस्कार होना जरूरी है। बाल्य काल में दिए गए संस्कार जीवन भर मनुष्य को आगे बढ़ाने में उनकी सहायता करता है।

जोहार लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के बिरसा मुंडा बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गयाकार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सौरभ कुमार ने कहा कि संस्कार केंद्र में बच्चे  हँसते खेलते महानता के संस्कार सीखते हैं एवं अपनी योग्यताओं को विकसित करते हैं। साथ ही साथ माता-पिता का आदर आदि संस्कारों के साथ बुद्धि का विकास, शरीर की तंदुरुस्ती, मन की प्रसन्नता तथा छुपी हुई शक्तियों को जागृत करने की कला सीखते हैं ।

फाउंडेशन के डायरेक्टर भारत भूषण ने कहा कि एक-एक बालक ईश्वर की अनंत शक्तियों का एक भंडार है । किसी में आद्य गुरु शंकराचार्य तो किसी में स्वामी विवेकानंद, किसी में महात्मा Birsa Munda Bal Sanskar Kendra inauguratedबुद्ध तो किसी में महावीर तो किसी में सम्राट अशोक बनने की योग्यता छुपी है । आवश्यकता है केवल उन्हें सही दिशा देने की।

उद्घाटन के दौरान श्रीमती श्रीजा कुमारी के सहयोग से 25 बच्चों को पठन-पाठन सामग्री दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जुगल बेदिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सावित्री, अंजलि, संपत्ति, चारवा भगत, जागेश्वर,सोहराय एवं तिलकनाथ बेदिया का रहा।


Kindly visit for latest news 
: vskjharkhand@gmail.com 9431162589 📠 0651-2480502